Haryana

जेल विभाग में कई पदों की भर्ती के लिए पीएमटी व पीएसटी शुरू: हिम्मत सिंह

चंडीगढ़, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि आयोग ने विज्ञापन संख्या 4-2024 के तहत ग्रुप 56 व 57 के अंतर्गत जेल विभाग में पुरुष व महिला सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट व जेल वार्डन, कंपनी कमांडर व प्लाटून कमांडर के पदों के लिए शार्ट लिस्डिट अभ्यार्थियों का शारीरिक मापदंड टेस्ट (पीएमटी) व शारीरिक स्क्रिनिंग टेस्ट (पीएसटी) पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में आयोजन शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों को शार्ट लिस्ट किया गया है, उनकी सूची आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर उपलब्ध हैं।

उन्होंने उम्मीदवारों से भी अपील की है कि वे अपने कार्यक्रम व शेडयूल का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें। उन्होंने बताया कि पीएमटी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखते हुए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यार्थियों की शंकाओं के समाधान के लिए कमेटी का भी गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट से कैटेगरी 320, 321, 325, 337, 381 व 382 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इन 6 श्रेणियों के पदों की शार्ट लिस्टिड उम्मीदवारों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हिम्मत सिंह ने बताया कि पीएमटी व पीएसटी का कार्यक्रम 10 सितंबर तक चलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top