चंडीगढ़, 24 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत फर्जीवाड़ा करने वाले निजी अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग ने कुरुक्षेत्र, जींद, भिवानी, कैथल और महेंद्रगढ़ समेत छह जिलों के अस्पतालों
को योजना के पैनल से हटा दिया। दो हॉस्पिटल पर
संबंधित अथॉरिटी के द्वारा क्रिमिनल केस चलाए जाने की सिफारिश की जा चुकी है। इसके
साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर 62 लाख 94
हजार 770 लाख रुपए के जुर्माने के नोटिस भी
जारी किए जा चुके हैं।
हेल्थ डिपार्टमेंट के एसीएस सुधीर राजपाल ने इन अस्पतालों द्वारा की गई अपीलों
को सुनने के बाद खारिज कर दिया है। सरकार ने भिवानी
जिले में मलिक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर,
महेंद्रगढ़ जिले में विजय अस्पताल, कैथल जिले में सिग्नस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, जींद जिले में ज्ञानी
राम मेमोरियल चैरिटेबल अस्पताल को पैनल से बाहर किया है। इसके अलावा दो
अस्पतालों को पैनल से बाहर करते हुए अपराधिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
