Uttar Pradesh

पीएमएफबीवाई  के लाभार्थियों को दिया जाएगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण

पीएमएफबीवाई  के लाभार्थियों को दिया जाएगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण

कानपुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पीएमएफबीवाई योजना के लाभार्थियों का 8 अक्टूबर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण लगेगा। यह प्रशिक्षण कानपुर नगर के राजकीय खाद्य विज्ञान विभाग अस्सी फिट रोड परिसर में होगा। यह जानकारी रविवार को जिला उद्यान अधिकारी कानपुर डॉ. बलदेव प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए कानपुर के अस्सी फिट रोड स्थित राजकीय खाद्य विज्ञान विभाग परिसर में 8, 9 एवं 10 अक्टूबर को शिविर लगाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में एक बार में मात्र 30 किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वह ऐसे लाभार्थी होंगे जो कृषि उद्यान स्थापित किए हैं। प्रशिक्षण में किसानों को कृषि उद्योग से जुड़े गुणवत्ता प्रबंधन, जाेखिम और वित्तीय प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे लाभार्थी अपनी आर्थिक स्थिति को संभालेंगे और कारोबार में होने वाले जोखिम और उत्पादन की गुणवत्ता को भी ठीक कर पाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top