Madhya Pradesh

पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना से विद्यार्थियों की प्रगति के द्वार खुलेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

– मुख्यमंत्री ने योजना मंजूर करने पर प्रधानमंत्री मोदी का किया अभिनंदन

भोपाल, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के मेधावी विद्यार्थियों के लिए पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना मंजूर करने का प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक वंदन-अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट में मेधावी विद्यार्थियों के लिए पीएम- विद्यालक्ष्मी योजना मंजूर कर उन सभी विद्यार्थियों की राह आसान कर दी है, जिनके लिए आर्थिक कारणों ने बाधाएं खड़ी कर दी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना से विद्यार्थियों की प्रगति के द्वार खुलेंगे। मेधावी विद्यार्थियों के सपने साकार होंगे और विकसित भारत में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शिक्षा ऋण के इस ऐतिहासिक निर्णय से प्रति वर्ष 22 लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top