Uttrakhand

पथ विक्रेताओं के लिए जीवन का आधार बन गई ‘पीएम स्वनिधि’, उत्तराखंड में बेरोजगारों के आंगन में छाई खुशहाली 

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना का लाेगाे।

– बिना गारंटी के ऋण सुविधा का उठाया लाभ, अब पथ विक्रेता समृद्धि की ओर

– ‘पीएम स्वनिधि’ योजना में उत्तराखंड सरकार ने हासिल किया शत-प्रतिशत लक्ष्य

– 40005 लक्ष्य के सापेक्ष उत्तराखंड ने 40043 बेरोजगारों को ​दिए 59.64 करोड़ ऋण

देहरादून, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । सड़क किनारे रेहड़ी व ठेली लगाकर आजीविका कमाने वाले हजारों छोटे कारोबारियों के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना वरदान साबित हो रही है। पीएम स्वनिधि योजना बेरोजगारों के लिए जीवन का आधार बन गई है और बेरोजगारों के आंगन में खुशहाली छाई है। पटरी के विक्रेता अब समृद्धि की ओर बढ़ चले हैं। इस योजना के तहत उत्तराखंड सरकार ने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर 40 हजार से अधिक छोटे व्यापारियों को कारोबार के लिए वित्तीय सहायता दी है।

पीएम स्वनिधि योजना मुख्य रूप से कोविड काल में प्रभावित छोटे कारोबारियों को फिर से स्वरोजगार में मदद के लिए प्रांरभ की गई थी। उत्तराखंड में शहरी विकास विभाग इस योजना के लिए नोडल एजेंसी की भूमिका निभाता है। योजना के तहत छोटे कारोबारियों को बिना किसी गारंटी के सुगम ऋण अवधि में कार्यशील पूंजी के रुप में प्रथम चरण में 10 हजार, दूसरे चरण में 20 हजार और तीसरे चरण में 50 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। योजना के तहत पहली बार का ऋण तय समय में लौटाने पर ही लाभार्थी दूसरी बार के लिए ऋण ले सकते हैं। इसी तरह दूसरी बार का ऋण चुकाने पर स्ट्रीट वेंडर्स तीसरे चरण का ऋण ले सकते हैं। योजना के तहत उत्तराखंड सरकार ने 27330 लाभार्थियों को प्रथम चरण में 10-10 हजार रुपये, 10349 लाभार्थियों को दूसरे चरण में 20-20 हजार और 2364 लाभार्थियों को तीसरे चरण के तहत 50-50 हजार का ऋण उपलब्ध कराया है। इस तरह भारत सरकार की ओर से दिए गए 40005 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष उत्तराखंड ने 40043 को योजना से जोड़ते हुए कुल 59.64 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया है।

अंत्योदय को ध्यान में रखकर नीतियां बनाती है भाजपा सरकार : मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से केंद्र और राज्य सरकार हमेशा अंत्योदय को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाती है। इसी तरह छोटे कारोबारियों की मदद लिए पीएम स्वनिधि योजना लाई गई है, जिसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं। योजना के लिए आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए शहरी विकास विभाग और संबंधित नगर निकायों के अधिकारी कार्मिक बधाई के पात्र हैं।

लाभार्थी पूनम बोलीं- पीएम स्वनिधि से आर्थिकी को मिला सहारा

पूनम देवी, परिवार सहित बलवीर रोड बस्ती पर रहती हैं। परिवार की आर्थिकी को सहारा देने के लिए वे रिंग रोड पर रेहड़ी लगाती हैं। पूनम बताती हैं कि उनके पास खुद नगर निगम के कर्मचारियों ने आकर योजना की जानकारी दी। साथ ही फॉर्म भराने से लेकर बैंक में खाता खोलने में मदद की। इसके बाद पूनम देवी योजना के तहत प्रथम चरण में 10 हजार और दूसरे चरण में 20 हजार रुपये का ऋण प्राप्त कर चुकी हैं।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top