BUSINESS

पीएम सूर्यघर का उद्देश्य नागरिकों को ऊर्जा उत्पादक बनने के लिए सशक्त बनाना है: जोशी

कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी

नई दिल्ली, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य नागरिकों को ऊर्जा उत्पादक बनाकर उन्हें सशक्त बनाना है। इसके साथ ही डिस्कॉम को बिजली बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित करने में सक्षम बनाना है।

प्रहलाद जोशी ने राजधानी नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आमंत्रित नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के 750 विशेष अतिथियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आम लोग अब भारत की अक्षय ऊर्जा क्रांति के केंद्र में हैं। उनका काम, समर्पण और सफलता इस बात का सबूत है कि हम एक राष्ट्र के रूप में क्या हासिल कर सकते हैं।

नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के 750 विशेष अतिथियों को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि पीएम सूर्य घर और पीएम कुसुम के लाभार्थी भारत के अक्षय ऊर्जा आंदोलन के असली राजदूत हैं। उन्‍होंने देश के विभिन्न भागों से पीएम सूर्याघर और पीएम कुसुम के लाभार्थियों ने इस अवसर पर बात की। जोशी ने उन्हें समय पर प्राप्त होने वाली सब्सिडी, बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के पीएम सूर्याघर पोर्टल पर आसानी से पंजीकरण कराने तथा इसकी स्थापना के कारण बिजली बिल शून्य होने और भारी बचत की सराहना की।

प्रहलाद जोशी ने भारत की अक्षय ऊर्जा यात्रा में नेतृत्व करने के लिए उनकी सराहना भी की। केंद्रीय मंत्री ने कहा, कर्नाटक के धारवाड़ में, पीएम सूर्य घर के एक लाभार्थी ने सौर ऊर्जा अपनाकर शून्य बिजली बिल प्राप्त किया। केंद्र सरकार से 78,000 रुपये की सब्सिडी के साथ यह सफलता की कहानी पूरे देश में टिकाऊ और ऊर्जा-कुशल समाधानों को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को उजागर करती है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पीएम कुसुम लाभार्थी राकेश रोही ने मंत्री को बताया कि पीएम कुसुम योजना से लाभान्वित होने के बाद उन्होंने अपने खेत में सौर पंप स्थापित किए, जिससे उनकी उपज में काफी सुधार हुआ है।

इस अवसर पर एमएनआरई के विशेष अतिथियों ने पहले प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया, वे कल गणतंत्र दिवस परेड देखेंगे। वहीं, एमएनआरई सचिव निधि खरे ने कहा कि मंत्रालय योजनाओं के कार्यान्वयन में सुधार के लिए लाभार्थियों से सीखने और सुनने के लिए हमेशा तैयार है। एमएनआरई के संयुक्त सचिव ललित बोहरा और एमएनआरई के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top