Bihar

पीएम ने मन की बात में भारत के निर्माण में युवाओं के सशक्तिकरण पर दिया जोर :प्रवीण कुमार

अररिया फोटो:भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ता पीएम के मन की बात सुनते

अररिया, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया। पीएम ने युवाओं की भूमिका को बहुत बड़ा बताते हुए कहा कि युवा मन जब एकजुट होकर देश की आगे की यात्रा के लिए मंथन और चिंतन करते है तो निश्चित रूप से इसके ठोस रास्ते निकलते है।

उक्त बातें भाजपा विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने भाजयुमो नगर अध्यक्ष किशन शर्मा,जिला कार्यसमिति सदस्य विपुल सिंह संग मन की बात कार्यक्रम के 116वें कड़ी को बूथ संख्या 151 पर भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं संग रेडियो पर श्रवण कर उनके विचारों को आत्मसात करने के उपरांत कही।विधानसभा प्रभारी श्री कुमार संबोधन की खास बातों का उल्लेख करते हुए बताया कि पीएम ने एनसीसी दिवस के महत्व पर चर्चा की। जिसमे एनसीसी कैडेटस के विकास एवं आपदा राहत के समय उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

स्वामी विवेकानंद के162 वीं जयंती पर विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के बारे में बात की। प्रधानमंत्री ने लोगों से पुनः साइबर फ्रॉड डिजिटल अरेस्ट जुड़े फ़्रॉड्स के प्रति सतर्क रहने के साथ साथ वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल क्रांति का हिस्सा बनने में मदद करने वाले युवाओं तथा एक पेड़ माँ के नाम अभियान की सफलता एवं अपने गुआना यात्रा की प्रेरक कहानियों को साझा की। मौके पर पूर्व नगर महामंत्री राहिल खान नगर अध्यक्ष किशन शर्मा, विपुल सिंह, ,राजेश्वर साह, बिनोद पासवान, निन्नी राय, विकास कुमार, आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top