Jammu & Kashmir

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हीरानगर ने प्रथम कक्षा के नवागत छात्रों का स्वागत किया

PM Shri Kendriya Vidyalaya Hiranagar welcomes new students of class 1

कठुआ 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हीरानगर में आधारभूत स्तर की कक्षा-1 के नवांगतुक छात्रों के स्वागत हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या नरिंदर कुमारी चुंबर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी की विधिवत पूजा-अर्चना से हुआ, जिसमें प्रथम कक्षा के सभी बच्चे, उनके अभिभावक, प्राचार्या एवं विद्यालय के शिक्षकगण ने भाग लिया। इसके पश्चात प्राचार्या ने कक्षा कक्ष का उद्घाटन रिबन काटकर किया। विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक धर्मवीर सैनी ने प्राचार्या को पौधा भेंट कर उनका हरित स्वागत किया। इस अवसर पर कक्षा 2 से 5 के छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत नृत्य, एफएलएन के अंतर्गत शिक्षात्मक गतिविधियाँ एवं मनोरंजनात्मक प्रस्तुतियाँ देकर प्रथम कक्षा के नवागत छात्रों का स्वागत किया। प्राचार्या ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। अभिभावकों के साथ प्राचार्या एवं शिक्षकों ने संवाद कर बच्चों के सर्वांगीण विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली विद्या प्रवेश की विशेष बुकलेट का भी प्राचार्या ने अनावरण किया। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया और भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top