नई दिल्ली, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की जी-20 अध्यक्षता और शिखर सम्मेलन, 2023 के बारे में पुस्तक लिखने के लिए अमिताभ कांत की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एक बेहतर ग्रह की खोज में मानव-केंद्रित विकास को आगे बढ़ाने के भारत के प्रयासों पर स्पष्ट दृष्टिकोण दिया है।
जी-20 के शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें अपनी पुस्तक ‘हाउ इंडिया स्केल्ड माउंट जी-20’ भेंट की। अमिताभ कांत ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा कर यह जानकारी दी।
अमिताभ कांत ने एक्स पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी पुस्तक ‘हाउ इंडिया स्केल्ड माउंट जी-20’ भेंट करते हुए मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। यह उनकी प्रगतिशील दृष्टि, वैश्विक कद और समावेशी नेतृत्व शैली थी जिसने भारत के कूटनीतिक इतिहास के सबसे परिवर्तनकारी अध्यायों में से एक के लिए एजेंडा और दृष्टिकोण दोनों निर्धारित किए। जी-20 इंडिया टीम में उनके स्पष्ट विश्वास ने हमें असंभव प्रतीत होने वाली वार्ताओं के माध्यम से साहसी बनने और जोखिम उठाने में सक्षम बनाया। मैंने उनके जी-20 शेरपा के रूप में उनके विश्वास और मार्गदर्शन के लिए उनका धन्यवाद किया।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अमिताभ कांत की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “भारत की जी-20 अध्यक्षता और 2023 में शिखर सम्मेलन के बारे में लिखने का आपका प्रयास सराहनीय है, जो एक बेहतर ग्रह की खोज में मानव-केंद्रित विकास को आगे बढ़ाने के हमारे प्रयासों पर एक स्पष्ट दृष्टिकोण देता है।”
उल्लेखनीय है कि जी-20 का 18वां शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर, 2023 के दौरान नई दिल्ली के भारत मंडपम में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। सम्मेलन की शानदार सफलता सुनिश्चित करने वाले पर्दे के पीछे के प्रयासों का खुलासा अब शेरपा अमिताभ कांत की नई पुस्तक, ‘हाउ इंडिया स्केल्ड माउंट जी20: द इनसाइड स्टोरी ऑफ द जी20 प्रेसिडेंसी’ में किया गया है। कांत ने अपनी पुस्तक के माध्यम से बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्राथमिक रणनीतिकार थे। उन्होंने पुस्तक में 9 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई महत्वपूर्ण बातचीत का वर्णन किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार