HEADLINES

प्रधानमंत्री ने तमिल कवि तिरुवल्लुवर को नमन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और तमिल कवि तिरुवल्लुवर के चित्र (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर को याद करते हुए कहा कि उनकी कविताएं तमिल संस्कृति और हमारी दार्शनिक विरासत का सार दर्शाती हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा, “तिरुवल्लुवर दिवस पर हम अपने देश के महानतम दार्शनिकों, कवियों और विचारकों में से एक, महान तिरुवल्लुवर को याद करते हैं। उनकी कविताएं तमिल संस्कृति और हमारी दार्शनिक विरासत का सार दर्शाती हैं। उनकी शिक्षाएं धार्मिकता, करुणा और न्याय पर जोर देती हैं। उनकी कालातीत रचना, तिरुक्कुरल, प्रेरणा की किरण के रूप में खड़ी है, जो कई मुद्दों पर गहन अंतर्दृष्टि प्रदान करती है। हम अपने समाज के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे।”

————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top