WORLD

न्यूयॉर्क में पीएम ओली का नेपाली समुदाय को संबोधित करने का कार्यक्रम विरोध के कारण स्थगित

न्यूयॉर्क में ओली का सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल

काठमांडू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का न्यूयॉर्क में नेपाली समुदाय को संबोधित करने का कार्यक्रम अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम नेपाली समुदाय की ओर से प्रधानमंत्री ओली का विरोध किये जाने की आशंका को देखते हुए स्थगित किया गया है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने न्यूयॉर्क गए प्रधानमंत्री ओली और विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा का सोमवार को नागरिक अभिनंदन किए जाने और नेपाली समुदाय को संबोधित करने का कार्यक्रम तय किया गया था। अमेरिका में नेपाली समुदाय के बीच सक्रिय 6 अलग-अलग संस्थाओं ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस बीच न्यूयॉर्क में नेपाली महावाणिज्य दूतावास ने सोमवार को सुबह ही इस कार्यक्रम को स्थगित किए जाने की जानकारी दी। इस सूचना में महावाणिज्य दूतावास ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रियों की साइडलाइन मुलाकात में व्यस्त रहने के कारण कार्यक्रम स्थगित किए जाने की जानकारी दी है।

दरअसल, माओवादी, मधेशवादी और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी से जुड़े समर्थकों ने आज सुबह से ही कार्यक्रम स्थल के बाहर ओली विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। काठमांडू में रवि लामिछाने की गिरफ्तारी की चर्चा के बीच उनके समर्थकों ने भी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ओली को काला झंडा दिखाए जाने की घोषणा की थी। इन्हीं सब वजहों से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

—————————————————-

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top