Uttar Pradesh

मुरादाबाद महानगर में 556 बूथों पर सुनीं गई पीएम मोदी के मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 116 वां संस्करण सुनते भाजपाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 116 वां संस्करण सुनते भाजपाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से एनसीसी से जुड़ने की अपील की : संजय शर्मा

मुरादाबाद, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद महानगर के मंत्री व मन की बात कार्यक्रम के महानगर संयोजक सर्वेश पटेल ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 116 वां संस्करण मुरादाबाद महानगर में नगर व देहात विधानसभा के 556 बूथों पर 4890 लोगों द्वारा सुना गया। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से एनसीसी से जुड़ने की अपील की है।

महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने देहात विधानसभा के रामगंगा विहार नगर मंडल में बूथ संख्या 237 पर बूथ अध्यक्ष विजय वर्मा के साथ मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद उन्होंने बताया कि मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 116 वें एपिसोड को संबोधित किया। इसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एनसीसी दिवस है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं खुद एनसीसी का कैडेट रहा हूं और इसके अनुभव मेरे लिए अनमोल हैं। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है। देश में कहीं भी आपदा होने पर एनसीसी कैडेट आगे बढ़कर मदद करते हैं।

उन्होंने बताया कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर देश युवा दिवस मनाता है। अगले साल स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जयंती है। इसे खास तरीके से मनाया जाएगा और 11-12 जनवरी को दिल्ली में भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन किया जाएगा।

महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा के साथ मन की बात कार्यक्रम सुनने वालों में महानगर के मंत्री व मन की बात कार्यक्रम के महानगर संयोजक सर्वेश पटेल, बूथ अध्यक्ष अमित शर्मा, मंडल अध्यक्ष विपिन प्रजापति, महानगर मंत्री अजय वर्मा, क्षेत्रीय मीडिया सह प्रभारी निमित्त, पूर्व महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, अमित शर्मा, वनिता मल्होत्रा, योगेश गुप्ता, टीटू सैनी, विशाल अग्रवाल, डाॅ. हर्षवर्धन शर्मा, सोनल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top