Maharashtra

पीएम मोदी 5 अक्टूबर को ठाणे में 33 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

मुंबई , 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर 2024 शनिवार को ठाणे में वलावलकर सभा मैदान, बोरीवाडे गांव, कासारवडवली, घोड़बंदर रोड, ठाणे (पश्चिम) में 33 हजार करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और साथ ही शुभारंभ भी करेंगे। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के इस व्यस्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री-माध्यमिक लाड़की बहन योजना की महिला लाभार्थियों के लिए प्रतिनिधिक तरीके से सम्मान समारोह भी इस स्थान पर आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र में ठाणे शहर

में आयोजित पहले कार्यक्रम में महाराष्ट्र की पहली भूमिगत मेट्रो – कोलाबा-बांद्रे-सीपज़: मुंबई मेट्रो लाइन – 3 चरण -1 (क्षेत्र जेवीएलआर से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्टेशन) का शुभारंभ किया जाएगा साथ ही ठाणे सिटी सर्कुलर अंतर्गत मेट्रो रेल परियोजना, पूर्वी फ्रीवे एक्सटेंशन के भूतल का उद्घाटन इस समारोह में सम्मिलित है।

इसी तरह छेड़ा नगर, घाटकोपर से आनंद नगर जैसे विभिन्न कार्यक्रम, ठाणे परियोजना की आधारशिला रखना, नैना नगर रचना परियोजना के तहत विभिन्न बुनियादी ढांचे के कार्यों का शिलान्यास, ठाणे महानगर पालिका की नई इमारत का शिलान्यास, लाभार्थियों का प्रतिनिधि अभिनंदन भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम में इस मौके पर शामिल किए गए हैं। विदित है कि मुख्यमंत्री-माजी लाड़की बहिन” योजना भी इस समारोह में आयोजित की जाएगी।

आज ठाणे जिला प्रशासन ने आव्हान किया है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागरिकों को सुरक्षा कारणों से दोपहर 1 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना आवश्यक होगा ।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top