Uttar Pradesh

पीएम मोदी ने देश में खेलों का बढ़ावा दिया : सतीश शर्मा

प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता में मिल्कीपुर के सोलही मिल मैदान

अयोध्या, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता में मिल्कीपुर के सोलही मिल मैदान में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने किया। उन्हाेंने कहा कि पीएम मोदी ने देश में खेलों का बढ़ावा दिया है।

राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि खेल तथा खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के कारण आज युवाओं का खेलों के प्रति लगाव बढ़ा है। उन्होंने कहा खेल से हमारा शरीर चुस्त दुरूस्त रहता है। खेलों से टीम वर्क की भावना का विकास होता है। हमारे गांवों तथा कस्बे में प्रतिभाएं हैं। इस प्रकार के आयोजनों से ऐसी प्रतिभाओं को मंच मिलता है। जिससे वे अपने कौशल का प्रर्दशन कर पाते हैं।

इस अवसर पर प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साकसी व बॉलीवाल की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। ब्लाक स्तर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा। वालीबाल में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी में कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। रस्साकशी में 2 टीमों ने प्रतिभाग किया। मौके पर कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू , जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्र, चंद्रभान पासवान, बबलू पासी, ओम प्रकाश सिंह, राघवेंद्र पांडे, रामू प्रियदर्शी, अरुण गुप्ता, अमरनाथ बंसल, अजय तिवारी, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) पाण्डेय

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top