Chhattisgarh

बलरामपुर : राजपुर के मुद्रा योजना के हितग्राहियों को पीएम मोदी ने किया सम्मानित

पीएम मोदी ने किया सम्मानित।

बलरामपुर, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुद्रा योजना के दस वर्ष पूरे होने पर पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा राजपुर के चुनिंदा मुद्रा योजना के हितग्राहियों को नई दिल्ली के पीएम आवास में सम्मानित किया गया है।

राजपुर सेंट्रल बैंक के ब्रांच मैनेजर देवाशीष बाकरे ने शुक्रवार को बताया कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, राजपुर ब्रांच के द्वारा वर्ष 2017 में मुद्रा योजना के तहत नेहा केशरी अपने कपड़ा व्यवसाय (नेहा मैचिंग) के लिए 25 हजार रुपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की गई थी। पीएम मोदी के द्वारा इन्हें सम्मान किया गया है। जिससे राजपुर समेत पूरे बलरामपुर जिले की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की उम्मीद जागी है।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top