HEADLINES

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर दी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई

नई दिल्ली, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और उन्हें जीत के लिए बधाई दी। बातचीत में मोदी ने ट्रम्प को भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहुमत के जादुई आंकड़े 270 के मुकाबले 277 इलेक्टोरल वोट के साथ जीत हासिल कर चुके हैं। उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। हालांकि, अभी अंतिम नतीजा आना बाकी है। कुछ राज्यों में मतगणना पूरी नहीं हो सकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top