Bihar

पीएम मोदी और नीतीश साकार कर रहे अम्बेडकर के सपने : सम्राट चौधरी 

उपमुखयमंती सम्ाट चाैधारी

पटना, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भारतरत्न भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार अम्बेडकर के सपनों को साकार कर रही है।

पटना हाईकोर्ट के निकट अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को जो संविधान दिया , उसे सही अर्थों में एनडीए सरकार लागू कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और नीतीश सरकार ने पिछड़ों-अतिपिछडों को पंचायत तथा निकाय चुनाव में आरक्षण दिया।

उन्हाेंने कहा कि जिन लोगों ने बार-बार संविधान का उल्लंघन किया, आपातकाल लागू किया और बिना आरक्षण दिये बिहार में पंचायतों के चुनाव कराये, उन्हें अम्बेडकर के नाम पर राजनीति करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top