HEADLINES

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में जैनाचार्य रत्नसुंदरसूरीश्वर महाराज से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जैनाचार्य रत्नसुंदरसूरीश्वरजी महाराज शुक्रवार को धुले में मुलाकात के दौरान बातचीत करते हुए

नई दिल्ली, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में चुनावी रैलियों से इतर जैनाचार्य रत्नसुंदरसूरीश्वरजी महाराज साहेब से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने जैनाचार्य के समाज सेवा और अध्यात्म के प्रति योगदान की भी सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “धुले में जैनाचार्य रत्नसुंदरसूरीश्वरजी महाराज साहेब से मुलाकात की। समाज सेवा और आध्यात्म के प्रति उनका योगदान सराहनीय है। वे अपने विपुल लेखन के लिए भी प्रशंसनीय हैं।”

उल्लेखनीय है कि जैनाचार्य रत्नसुंदरसूरी महाराज ने अध्यात्म और धर्म पर कम से कम 400 किताबें लिखी हैं। जैनाचार्य रत्नसुंदरसूरी महाराज को 2017 में आध्यात्मिकता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top