नई दिल्ली, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) । तपेदिक उन्मूलन के लिए भारत के प्रयासों की महत्वपूर्ण स्वीकृति में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीबी की घटनाओं को कम करने में देश की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने एक पोस्ट ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2015 से 2023 तक तपेदिक को 17.7 प्रतिशत तक कम करने में भारत की उल्लेखनीय प्रगति की मान्यता को स्वीकार किया है।
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधान मंत्री ने इसे प्रशंसनीय प्रगति बताया और एक्स पर पोस्ट किया कि टीबी के मामलों में गिरावट भारत के समर्पित और अभिनव प्रयासों का परिणाम है। सामूहिक भावना के माध्यम से हम टीबी मुक्त भारत की दिशा में काम करते रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा