HEADLINES

प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के एम्स-कल्याणी में किया नई सुविधाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोलकाता, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित एम्स-कल्याणी में कई नई सुविधाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इन सुविधाओं में कार्डियक कैथ लैब और एक जन औषधि केंद्र शामिल है।

एम्स-कल्याणी के अधिकारियों ने बताया कि कार्डियक कैथ लैब में हृदय के कक्षों, धमनियों और अन्य भागों को देखने के लिए इमेजिंग उपकरण लगे हैं, जबकि नई कार्डियोपल्मोनरी बाईपास (सीपीबी) मशीन हृदय और फेफड़ों के कार्यों को अस्थायी रूप से संभाल सकती है, जो सर्जरी के दौरान सहायक होती है। मोदी ने इस मौके पर एक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन किया, जो सस्ती जेनरिक दवाओं की बिक्री के लिए समर्पित है।

इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार, शमिक भट्टाचार्य और अन्य पार्टी नेता एम्स-कल्याणी परिसर में उपस्थित थे। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने लगभग 12 हजार 850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और अपनी सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ को सभी 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विस्तार किया।

स्वास्थ्य क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण कदम नवें आयुर्वेद दिवस और चिकित्सा के हिंदू देवता धन्वंतरि की जयंती के अवसर पर लिया गया। एम्स-कल्याणी में क्लीनिकल सेवाएं 27 जनवरी 2021 को आठ प्रमुख विभागों में आउटपेशेंट सेवा से शुरू हुई थीं और 16 दिसंबर 2021 से यहां डे-केयर यूनिट में मरीजों को भर्ती किया जाने लगा। अब यहां लगभग सभी रोगों के मरीजों का इलाज किया जाता है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top