HEADLINES

प्रधानमंत्री ने बजट पर सुझाव के लिए अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की 

बजट पर सुझाव के लिए अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करते प्रधानमंत्री और अन्य
बजट पर सुझाव के लिए अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करते प्रधानमंत्री और अन्य

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्‍ली में जाने-माने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 पर उनके विचार और सुझाव जानने के लिए एक बैठक की। दरअसल बजट से पहले हमेशा हर क्षेत्र के विषेषज्ञों की राय ली जाती है।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में जाने-माने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ-साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम, देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन, अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला, डीके जोशी समेत अन्य विशेषज्ञ शामिल हुए।

उल्‍लेखनीय है कि अगामी केंद्रीय बजट‍ के संदर्भ में आर्थिक विशेषज्ञों के विचार एवं सुझाव जानने के लिए यह बैठक आयोजित की गयी। वित्‍त मंत्री सीतारमण एक फरवरी, 2025 को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top