नवादा, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के बरहोरी पचगांव में अवस्थित न्यू ज्ञान भारती स्कूल के प्रांगण में ज्ञान भारती स्कूल नवीन नगर नवादा का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ ।जिसमें उपस्थित छात्र- छात्राओं ,तथा रंगकर्मियों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का संकल्प लिया।
उद्घाटन अखिल भारतीय शैक्षिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चर्चित शिक्षाविद डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, प्रबंधक उदय शंकर उर्फ पिंकी जी ,प्राचार्ज सुधीर कुमार ,रविशंकर कुमार ,प्राचार्य चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने कहा कि ज्ञान के प्रकाश से ही जीवन प्रकाशित होता है ।शिक्षा संसार का सबसे अनमोल धन है। जिसे प्राप्त कर इंसान धनवान बन जाता है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवान इंसान का जीवन सबसे सुखी होता है ।जिसके लिए ज्ञान की प्राप्ति करनी चाहिए।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब बड़े इंसान बनाकर भारत के नवनिर्माण में अपनी भूमि का सुनिश्चित करें। प्रबंधक उदय शंकर ने कहा कि हमारा प्रयास गुणवतापूर्ण शिक्षा देना है ।इस कारण ज्ञान भारती के सभी कैंपस में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था स्थापित की गई है ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से भी कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ताकि हम शिक्षा की बेहतरीन को ग्रामीण स्तर तक उतर पाए।
उन्होंने कहा कि ज्ञान भारती गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नवादा ,गया ही नहीं बल्कि संपूर्ण बिहार में जाना जाता है ।हम शिक्षकों ,छात्रों तथा अभिभावकों के सहयोग से अपने उद्देश्यों पर बेहतर तरीके से काम करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में राकेश रंजन, उप प्राचार्य,राजीव कुमार, पार्थो गुहा ,डॉ शशी भूषण कुमार सिन्हा, पी एन पांडे, नीरज कुमार, सुधाकर कुमार आदि ने मिलकर व्यवस्था बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित किया ।रोशनी, ओकाया ,सलोनी, श्रुति ,अदिति के साथ ही राहुल ,रिया अदिति की बेहतर संगीत नृत्य गीत की प्रस्तुति ने लोगों को बाग- बाग कर दिया। उदय शंकर ने कहा कि ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों के चौमुखी विकास के लिए खेल ,संगीत, कला सभी विधाओं की शिक्षा दी जाती है.
————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन