RAJASTHAN

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का आगाज, दिलाई शपथ

jodhpur

जोधपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा नगर निगम दक्षिण के सहयोग से राजकीय महिला औद्योगिक संस्थान में स्वच्छता पखवाड़ा, राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सडक़ सुरक्षा सप्ताह पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम दक्षिण के मुख्य सफाई निरीक्षक मोहम्मद आदिल ने लोगों की आदतों में स्वच्छता को शामिल करना तथा अपने स्वभाव, दैनिक जीवन में एक आदत के रूप में लाने की बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान आज से शुरू किया गया जो 31 जनवरी तक चलेगा। इस अवसर पर महिला आईटीआई के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेन्दसिह गौड़ ने बताया कि स्वच्छता न केवल जिम्मेदारी है बल्कि यह समाज के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्वता का भी प्रतीक हैं।

कार्यक्रम का संचालन ने केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय के केआर सोनी ने करते हुए बताया कि किसी भी देश का भविष्य वहा के युवाओं पर निर्भर करता हैं और हमारे देश में युवाओं की आबादी ज्यादा है। इसलिए आज की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शो एवं विचारो को अपने जीवन में उतारने की बात कही। इस अवसर पर विभाग द्वारा मौखिक प्रश्नोत्तरी एवं नीबू-चम्मच दौड़, मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर सफल प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया और स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई।-

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top