रामगढ़, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले की कराटेकारो ने दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोन कराटे चैंपियनशिप और ऑल इंडिया सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप में अपना परचम लहराया है। इन दोनों प्रतियोगिताओं में कुल सा पदक जीतकर खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा बिखेरी है। 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित इन दोनों प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और संघर्ष के बल पर यह सफलता हासिल की। ऑल इंडिया इंटर-जोन कराटे चैंपियनशिप 2024 में चंद्र प्रकाश उपाध्याय ने रजत पदक, प्रियंका कुमारी ने कांस्य पदक जीता। ऑल इंडिया सब-जूनियर कराटे चैंपियनशिप 2024 में अंश कुमार सिंह, दृशा प्रधान तथा तृशा ने रजत पदक, अंश कुमार और तेजसदीप सिंह ने कांस्य पदक जीता।
मंगलवार को रामगढ़ पहुंचते ही खिलाड़ियों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। बरकाकाना स्टेशन के बाहर पटाखे जलाए गए और फूलमाला से खिलाड़ियों का स्वागत हुआ। इस अवसर पर राहुल पांडे, रूपेश कुमार, संजय सोनकर, विनय रंजन, चंदन साहनी, बबलू महतो, संतोष नायक, पुष्पा पांडे, शेखर कुमार, सरल चौधरी, कमल नायक सहित कई लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस सफलता के पीछे रामगढ़ जिला कराटे संघ के मुख्य कोच सेंसई शशि पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ब्लैक बेल्ट छठा डैन के अनुभवी प्रशिक्षक शशि पांडे ने खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक मजबूती के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने कठिन मेहनत और अनुशासन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश