धमतरी, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) ।स्वर्गीय राजेश गंजीर की स्मृति में दो राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ नौ नवंबर को हुआ। जिला कराते एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन के संयुक्त तत्चाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में दूर-दूर से प्रतिभागी पहुंचे। प्रथम दिवस अंडर 14 की प्रतियोगिता हुई। आज 10 नवंबर को सीनियर खिलाड़ियों की स्पर्धा होगी।
बाबू पंडरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम आमातालाब गौरव पथ रोड में आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के रायपुर, जगदलपुर, दुर्ग, कवर्धा, बिलासपुर, राजनांदगांव सहित विभिन्न जिलों से पहुंचे प्रतिभागियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में विभिन्न जिलों से लगभग 400 कराते खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कराटे खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे हुए हैं। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन के सचिव अमल तालुककार, कार्यकारी अध्यक्ष ब्रह्माइयां नायडू, मुरली भारद्वाज सहित अन्य मंचस्थ थे। पहले दिन के विजेताओं को अंत में पुरूस्कृत किया गया। स्पर्धा में रेफरी के रूप में माला कुमार, संदीप ताम्रकार, विनोद उपाध्याय, राजेश सारथी, देवराज धनगर, रहीम खान, नितेश देवांगन सहित अन्य ने अपनी अपनी सेवाएं दी। कोच देवेंद्र प्रसाद व रूपेश ठाकुर ने बताया कि कराटे खेल को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। इससे प्रतिभागियों को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।
संगठन के अध्यक्ष अशोक सिन्हा ने बताया कि यह आयोजन हर साल करने कराते खेल को बढ़ावा देने और बच्चियों को अपने स्वयं सुरक्षा के लिए तैयार रहने के लिए कराया जाता है। आज 10 नवंबर को इस आयोजन का शाम पांच बजे समापन होगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा