Uttrakhand

गौलापार में सब जूनियर जूडो नेशनल ट्रायल में खिलाड़ियाें ने दिखाया हुनर

सब जूनियर जूडो नेशनल ट्रायल का भव्य आयोजन

हल्द्वानी, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सब जूनियर जूडो नेशनल ट्रायल का भव्य आयोजन किया गया। इस ट्रायल में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए युवा जूडो खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट और जूडो एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव सतीश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर डॉ. बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल और शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की कमी नहीं आने देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जूडो खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्टेडियम में जूडो की मैट उपलब्ध कराने हेतु सरकार से चर्चा की जाएगी। खिलाड़ियों की प्रोत्साहना के लिए विधायक निधि से 1,00,000 की धनराशि नैनीताल डिस्टिक जूडो एसोसिएशन को प्रदान करते हुए और भी मदद करने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले के जूडो खिलाड़ियों ने देशभर में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

इसी का परिणाम है कि जिले के चार खिलाड़ियों का चयन साई भोपाल और केरल के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि “खेलोगे-कूदोगे बनोगे महान” यह कहावत अब साकार होती दिख रही है। सचिव सतीश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में जूडो खेल को तेजी से बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पहली बार देहरादून से बाहर नैनीताल जिले को यह अवसर दिया गया है, जहां खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि जूडो गेम से स्पोर्ट्स कोटे के तहत कई खिलाड़ियों को भारत सरकार और राज्य सरकार में अहम पदों पर नियुक्ति मिली है। प्रतियोगिता में नेशनल रेफरी अयूब खान, नैनीताल जिले के जूडो कोच दिनेश कुमार और देहरादून स्टेट रेफरी अंजना राय ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top