कुलपति, एएसपी व अन्य अतिथियों ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित
हिसार, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शुरू हुई तीन दिवसीय 24वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में उम्दा प्रदर्शन किए। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने उनका हौंसला बढ़ाया।
डीन स्पोर्ट्स प्रो. मनीष कुमार ने बताया कि एथलीट मीट के उद्घाटन के बाद गुरूवार को पुरूष तथा महिला वर्ग की आठ सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता हुई। महिला वर्ग में पहला स्थान डीएन कॉलेज की निशा ने पहला तथा एफसी कॉलेज की रिंकी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर राजकीय पीजी कॉलेज की प्रिया बूरा रही। पुरूष वर्ग में सीआरएम जाट कॉलेज के सुनील पहले तथा राजकीय महाविद्यालय हांसी के तेजवीर दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर सीआरएम जाट कॉलेज के सुमित रहे। सुनील ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपीयनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया है।
डीन स्पोर्ट्स प्रो. मनीष कुमार ने बताया महिला तथा पुरूषों वर्गाें की इन प्रतियोगिताओं में प्रतियोगिताओं आठ सौ मीटर दौड़, सौ मीटर दौड़, हाईजंप, डिस्कस थ्रो, लॉंग जंप (डेकाथॉन), दस हजार मीटर दौड़, चार सौ मीटर दौड़, शॉटपुट (डेकाथॉन), चार सौ गुणा सौ मीटर रिले दौड, ज्वेलियन थ्रो, पोल वॉल्ट, शॉटपुट (हेपाथॉन), चार सौ मीटर दौड़, पांच हजार मीटर दौड़ (हेपााथॉन), चार सौ मीटर दौड़ (डेकाथॉन), बीस किलोमीटर पैदल चाल, पांच किलोमीटर पैदल चाल, शॉटपुट, दो सौ मीटर दौड़, सौ मीटर बाधा दौड़, चार गुणा चार सौ मीटर रिले दौड़, डिस्कस थ्रो (डेकाथॉन), चार सौ मीटर बाधा दौड़, पॉल वाल्ट (डेकाथॉन), पांच हजार मीटर दौड़, ज्वेलियन थ्रो (डेकाथॉन), ट्रिपल जंप, आठ सौ मीटर (हेपाथॉन) तथा पंद्रह सौ मीटर (डेकाथॉन) शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर