Haryana

सोनीपत: राष्ट्रीय वालीबाल अंडर-14 में विजेता टीम की खिलाड़ी सम्मानित

17 Snp-4  सोनीपत: रतिराम         स्पोर्टस वालीबाल एकेडमी की खिलाड़ी राधिका को सम्मानित करते कोच रविंद्र धनखड़।

सोनीपत, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 68वीं राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता अंडर-14 में

हरियाणा की टीम खेलते हुए बेहतरीन करने वाली खिलाड़ी राधिका को गन्नौर के खुबडू स्थित

रतिराम स्पोर्टस वालीबाल एकेडमी में पहुंचने पर मंगलवार को सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश

में हुई। पहला मैच पंजाब व हरियाणा को मध्य हुआ। इसमें हरियाणा 25-15 से विजय हुआ।

दूसरा मैच तेलंगाना व हरियाणा के मध्य हुआ, जिसमें हरियाणा 25-17 से विजय हुआ। तीसरे

मैच में हरियाणा ने हिमाचल 25-20 अंको से पराजित किया। चौथे मैच में हरियाणा व दिल्ली

के बीच टक्कर का मुकाबला हुआ। जिसमें हरियाणा ने 25-23 अंतर से जीत हासिल की। फाइनल

मैच महाराष्ट्र और हरियाणा के बीच हुआ। जिसमें 25-21 के अंतर से जीत हासिल कर हरियाणा

की टीम ने ट्राफी अपने नाम की। इन सभी प्रतियोगिताओं में राधिका ने बेहतरीन खेल का

प्रदर्शन किया। मंगलवार काे विद्यालय में पहुंचने पर राधिका को एकेडमी कोच रविंद्र धनखड़ ने नोटों

की माला पहना कर सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top