राष्ट्रीय अंडर 17 कबड्डी में टीम हरियाणा बनी लड़कों व लड़कियों में चैंपियन
जींद, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में आयोजित हुई 68वीं लड़के-लड़कियों की राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में टीम हरियाणा चैंपियन बन गई है। 16 से 20 नवंबर तक प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के गाडरवारा में आयोजित हुई। टीम के साथ कोच के तौर पर गए डीपीई सतीश खटकड़ ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि लड़कों की टीम हरियाणा ने फाइनल में राजस्थान को 48-29 स्कोर पर 19 अंकों से हराया तो लड़कियों ने तमिलनाडु को कांटे के मुकाबले के मैच में एक अंक हराकर चैंपियन बन गोल्ड मेडल जीता।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदयप्रपात ने किया तो समापन समारोह पर अवसर पर खेल मंत्री विश्वाश सारंग ने शिरकत की। डीपीई ने बताया कि प्रतियोगिता के लीग मैचों में लड़कों की टीम हरियाणा ने चंडीगढ़, सीबीएसई एवं नवोदय विद्यालय को हराया। प्री कार्टर में हिमाचल, क्वार्टर फाइनल में गुजरात एवं सेमीफाइनल में कर्नाटक को 15 अंकों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
लड़कियों की टीम हरियाणा ने क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश, सेमीफाइनल में पंजाब को 25 अंकों से हरा कर के फाइनल में जगह बनाई। लड़कियों की टीम ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की टीम को एक अंक से हराकर जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में रावमा विद्यालय करसिंधु का खिलाड़ी सचिन खटकड़ लड़कों की टीम हरियाणा का कप्तान था तो लड़कियों की टीम की कमान करसिंधु स्कूल की खिलाड़ी समिति का हाथ थी। इस मौके पर रविंद्र पूनिया लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन, पीटीआई प्रेम दबलैन, शेरा कबड्डी कोच, सुदेश, स्नेहा एवं देवेंद्र डीपीई टीम के साथ रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा