बीकानेर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुष्करणा समाज की दिसम्बर माह की 14 तारीख से शुरू होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता पुष्करणा प्रीमियर लीग सीजन द्वितीय का पोस्टर विमोचन शहर के गणमान्य जनों के हाथों गायत्री मंदिर परिसर में हुआ। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन पंडित जुगल किशोर ओझा उर्फ़ पुजारी बाबा, समाजसेवी कन्हैया लाल कल्ला, जन संपर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य, कथा वाचक महेंद्र व्यास, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी, समाजसेवी नवरतन ओझा व वरिष्ट क्रिकेट खिलाडी सुनील आचार्य के हाथों हुआ।
पुजारी बाबा ने कहा खेल से पूरे स्वास्थ्य का व्यायाम हो जाता है मोबाइल के इस युग में इस तरह की प्रतियोगिताओं का होना अति आवश्यक है। कैन्यालाल लाल कल्ला ने कहा की अलग अलग जगहों से पुष्करणा समाज के खिलाड़ी एकत्रित होकर खेलेंगे इससे आपसी भाईचारा बढेगा। हरि शंकर आचार्य ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता की तरह समाज में अन्य खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए। महेंद्र व्यास ने कहा की यह क्रिकेट प्रतियोगता हर साल होती है यह अच्छा प्रयास है एसी प्रतियोगता से ही खिलाडियों का हौसला बढ़ता है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक सुखदेव ओझा, जय कुमार जोशी, अनुराग उपाध्याय व सुभम जोशी ने बताया की पुष्करणा प्रीमियर लीग सीजन- द्वितीय की शुरुवात 14 दिसंबर 2024 से बीकानेर के धरणीधर खेल मैदान पर होने जा रही है।
आयोजकों के अनुसार ऑक्शन के माध्यम से खिलाडियों का चयन टीमों में होगा। इस प्रतियोगिता के लिए को खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हो चूका है इसी माह मतलब नवम्बर महीने में ही खिलाडियों का ऑक्शन किया जायेगा। आयोजकों के पास 208 खिलाडियों के फॉर्म आ चूका है। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा लेगी। विजेता टीम को 35 हजार रूपये नकद व ट्रॉफी दी जाएगी वही उपविजेता टीम को 25 हजार नकद के साथ ट्रॉफी दी जाएगी।
इस प्रतियोगता में बीकानेर, फलौदी, जोधपुर, श्रीडूंगरगढ़ , मुंबई, रायपुर सहित कई अन्य जगहों से खिलाडी भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में केवल पुष्करणा समाज के क्रिकेट खिलाडी ही खेल सकेंगे पूरी प्रतियोगिता टेनिस बॉल से खेली जाएगी।
मीडिया प्रभारी राजेश ओझा ने बताया की प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जायेगा। प्रतियोगता में चयन होने वाले खिलाडियों को प्रतियोगता ड्रेस मतलब लोवर और टी शर्ट कमेटी द्वारा दी जाएगी। ऑक्शन के बाद टीमों के बीच मैचों की टाई निकाली जाएगी। आयोजकों ने बताया कि इस बार पुष्करणा प्रीमियर लीग, बीकानेर सीजन 2 मतलब PPL सीजन-II में खिलाडियों पर इनामों की होगी बौछार होगी। विजेता व उपविजेता टीम के साथ मैंन ऑफ़ द सीरीज प्रथम, द्वितीय व तृतिय, बेस्ट बॉलर प्रथम, द्वितीय व तृतिय, बेस्ट बेस्टमैन प्रथम, द्वितीय व तृतिय, बेस्ट फील्डर, मैच गैम चेंगेर अवार्ड, लोगेंस्ट सिक्स के साथ ऑक्शन में जिस खिलाडी पर सर्वाधिक पॉइंट्स वाले खिलाडी को भी पुरस्कार दिया जायेगा।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान ललित छंगाणी (RAS), वरिष्ट खिलाडी चांदरतन भादाणी, वरिष्ठ खिलाडी अशोक जोशी भोली ओझा, बद्री जोशी, अनिरुद्ध आचार्य, जसवंत उपाध्याय, रवि जोशी, रविकांत ओझा, शंकर ओझा, पंकज पुरोहित सहित आयोजकों की टीम के सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव