Jammu & Kashmir

खिलाड़ियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जम्मू, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उधमपुर सुभाष स्टेडियम में आज युवा खिलाड़ियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुमित मगोत्रा भी पहुंचे। खिलाड़ियों का कहना था कि सुभाष स्टेडियम में पिछले कई सालों से काम चल रहा है जिस वजह से स्टेडियम की हालत बत से बतर होती जा रही है और खिलाड़ियों को खेलने के लिए व प्रैक्टिस के लिए जगह नहीं मिल पा रही जिसको लेकर खिलाड़ी परेशान है और वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई गई हैं परंतु उधमपुर में सुभाष स्टेडियम की हालत को देखकर लगता है कि उधमपुर के खिलाड़ियों का भविष्य अंधकार में है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उन्हें खेलने के लिए स्टेडियम में जगह उपलब्ध करवाई जाए और स्टेडियम में चल रहे कामों को भी जल्द खत्म किया जाए

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top