सिरसा, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला के गांव खैरेकां के निकट घग्घर नदी पर पाइप लाइन डालने के लिए स्पोर्टिंग प्लेट-रोलिंग टायर अज्ञात लोग चोरी कर ले गए हैं। ठेकेदार की ओर से इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार करीब सवा तीन करोड़ रुपये के प्राेजेक्ट पर काम चल रहा है। इसी के जरिये सिरसा शहर में पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही थी। इस प्रोजेक्ट का शीघ्र ही उद्घाटन होना है, लेकिन उद्घाटन से पहले ही चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया है।
पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गांव कालीरावण जिला हिसार निवासी कर्ण सिंह बताया कि वह पब्लिक हेल्थ विभाग में ठेकेदारी करता है। गांव खैरेकां में घग्घर नदी पर पेयजल सप्लाई के लिए पाइप बिछाने का कार्य उसके पास है। उसने बातया कि रात्रि को अज्ञात व्यक्ति पाइप लाइन बिछाने के लिए प्रयुक्त स्पोर्ट लोहा प्लेट व स्पोर्ट टायर लोहा जिनका वजन करीब 250 किलो था, अज्ञात लोग चोरी कर ले गए। पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
