प्रयागराज, 04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्लास्टिक एक मीठा जहर है, इससे मानव जीवन को ही नहीं, अपितु पशु-पक्षियों व भूमि-मृदा को भी नुकसान पहुंच रहा है।यह बातें बुधवार को प्रयागराज नगर निगम सभागार में महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उप्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री अरूण कुमार ने कही।
उन्होंने कहा कि हम लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की मुहिम छेड़नी होगी। जिससे महाकुम्भ को स्वच्छ, ग्रीन एवं प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ बनाया जा सके। इस मौके पर मंत्री ने सभागार में उपस्थित लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलायी।
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ को सफल बनाने की जो मुहिम छेड़ी गयी है, उसे हम सभी को साकार कर सफल बनाना है। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करते हुए प्रयागराज को ही नहीं देश को स्वच्छ व ग्रीन बनाने का कार्य करना है, तभी हम सभी का जीवन स्वस्थ व सुरक्षित रहेगा।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अरूण कुमार ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विशेष सचिव वन एवं पर्यावरण, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चेयरमैन, अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल