Uttar Pradesh

पौधरोपण करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य : श्रद्धा नरेंद्र पांडेय

पौधरोपण

– पौधरोपण के साथ ही उसकी देखभाल भी आवश्यक : वीरेंद्र पाठक

प्रयागराज, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । नारीबारी में शनिवार को ‘मां के नाम एक पेड़’ अभियान के तहत पौधरोपण करते हुए पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने कहा कि धरा पर अधिक से अधिक पौधरोपण करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। खासतौर पर यमुनापार में ज्यादा पेड़ लगाने की आवश्यकता है। जिससे प्राकृतिक वातावरण बना रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों से पौधरोपण करने की अपील भी की।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक वीरेन्द्र पाठक द्वारा शनिवार को बरसात के मौसम में फलदार पौधा रोपित कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के पत्रकारों द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ नारीबारी के तमसा नदी के तट पर स्थित ध्यानम् आश्रम में किया गया।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक वीरेन्द्र पाठक ने कहा कि पत्रकारों की जिम्मेदारी भी सामाजिक सरोकार की है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ ही उसकी देखभाल आवश्यक है। कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त श्रद्धा नरेंद्र पांडे तथा पत्रकारों द्वारा पौधरोपण किया गया।

दरअसल प्रयागराज आयुर्वेद के जनक महर्षि भारद्वाज की तपस्थली के नाम से भी जाना जाता है। महर्षि भारद्वाज को स्मरण करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान नारीबारी चौकी प्रभारी अनुराग, राघवेंद्र मिश्रा, पवन पटेल, मोहम्मद आमिर, आरव भारद्वाज, मो. लईक, पवन पाल, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, गगन सिंह, श्यामू कुशवाहा, विनय चतुर्वेदी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top