HimachalPradesh

पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण जरूरी : किशोरी लाल

वृक्षारोपण करते हुए सीपीएस किशोरी लाल।

धर्मशाला, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने रविवार को 75वें परिक्षेत्र स्तरीय वन महोत्सव के दूसरे चरण में बैजनाथ के जण्डपुर में जामुन का पौधा रोपित किया। पौधारोपण के दौरान विभिन्न प्रजातियों के लगभग 150 पौधे रोपित किए गए।

सीपीएस ने उपस्थित लोगों को वन महोत्सव की बधाई देते हुए पौधारोपण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को हर खुशी के मौके पर पोधारोपित करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और संतुलन में सबका सक्रिय योगदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में हरित आवरण को बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना आरम्भ की है। इस योजना में जहां वन नहीं है ऐसे क्षेत्रों में पौधारोपण किया जा रहा है।

उन्होंने कि केवल पौधा लगाने मात्र से ही वन आवरण को नहीं बढ़ाया जा सकता। बल्कि लगाये गए पौधों के संरक्षण के लिये भी आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पौधा रोपित करने से न केवल पर्यावरण संरक्षण होगा बल्कि आज लगाए गए पौधे भविष्य में पेड़ बनकर भावी पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ वातावरण तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण भविष्य के लिए एक बेहतरीन उपहार साबित होगा। उन्होंने कहा कि केवल पौधारोपण करना ही आवश्यक नहीं बल्कि पौधे की देखभाल भी आवश्यक है ताकि वह पौधे भविष्य में पेड़ बनकर पर्यावरण को हरा-भरा बना सके।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला

Most Popular

To Top