Jharkhand

अदाणी फाउंडेशन के 28वें स्थापना दिवस पर राेपे 300 छायादार पौधे

Adani Foundation.
Adani Foundation.

गोड्डा, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । अदाणी फाउंडेशन के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर डुमरिया शिव मंदिर प्रांगण स्थित तालाब के चारों तरफ 300 छायादार पौधे राेपे गए। कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ डुमरिया की मुखिया और अदाणी पावर प्लांट के स्टेशन हेड रमेश झा ने वृक्ष लगाया। ग्रामीणों ने अशोक, गुलमोहर, बेलपत्र आदि का वृक्षारोपण करने के साथ अपने लगाए पेड़ की देखभाल करने की शपथ ली।

पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए अदाणी फाउंडेशन की ओर से इस वर्ष 50 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत अदाणी पावर प्लांट के आस-पास के गांव मोतिया, पटवा, बक्सरा, पेटवी, रंगनिया के अलावा ठाकुरगंगटी और महागामा में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहा है. ज्ञात हो कि अदाणी फाउंडेशन गोड्डा में बिगत 8 सालों से सीएसआर के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसरोकार से संबंधित कई तरह के कल्याणकारी योजनाओं चला रही है।

अदाणी फाउंडेशन इसी तरह के कार्यक्रम देश के अन्य प्रदेशों में भी चला रही है. अदाणी समूह के सीएसआर बिंग अदाणी फाउंडेशन ने 28 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर देशव्यापी स्तर पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. अदाणी फाउंडेशन गोड्डा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अदाणी पावर के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर लिया लिया और अदाणी फाउंडेशन के कामों की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top