Uttrakhand

डीएसबी परिसर में सुरई के 25 पौधे लगाए

डीएसबी परिसर में पौधे रोपते प्राध्यापक।

नैनीताल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्व विद्यालय के अतिथि प्राध्यापक निदेशालय एवं पूर्व छात्रों के संगठन के द्वारा रविवार को डीएसबी परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अंतर्गत हिमालयन साइप्रेस यानी सुरई प्रजाति के 25 पौधे रोपे गए। वनस्पति विज्ञान की शोध छात्रा दिशा उप्रेती द्वारा तैयार किए गए सुरई के पौधे वनस्पति शास्त्री तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व प्राध्यापक स्व. प्रो. यशपाल पांगती, स्व. प्रो. आरडी खुल्बे, स्व. प्रो. गिरिबाला पंत की स्मृति में रोपित गए तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

बताया गया कि सुरई मूल रूप से पश्चिमी हिमालय में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाये जाने वाली एक वृक्ष की प्रजाति है। इससे रेजिन से क्यूप्रेसुस ऑयल बनता है। इसकी लकड़ी का इस्तेमाल भी किया जाता है। यह भू कटाव को रोकने में भी सहायक होता है।

इस दौरान एचएफआरआई के निदेशक तथा फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज डॉ. शेर सिंह सामंत, प्रो एसडी तिवारी, विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र सिंह बर्गली, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हेम जोशी, डॉ. प्रभा पंत, दिशा उप्रेती, आनंद, लीला, विजय कुमार, सर्वेंदु वर्मा, रिचा आर्य, गीतांजलि उपाध्याय, इंदर रौतेला, शिवांगी रावत, पूजा गुप्ता, कृतिका जोशी, ममता अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top