HimachalPradesh

200 पौध रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

नाहन, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय नाहन व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान 200 से अधिक पौधों का रोपण करते हुए सोसायटी ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर औषधियों समेत फलदार व छायादार पौधों का रोपण करते हुए उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया है। सदस्यों ने इस मौके पर मारकंडा नदी के किनारे एवं ग्राम पंचायत सतीवाला के मुक्तिधाम में भी पौधारोपण किया।

सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि आज दिन प्रतिदिन पर्यावरण का स्वरूप बिगड़ जा रहा है । प्रदूषण बढ़ता जा रहा है लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं जिसको देखते हुए हम सभी को पौधारोपण करने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केवल मात्र पौधारोपण करना ही औपचारिकता नहीं है पौधारोपण कर उसकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेवारी है ।

उन्होंने बताया कि आज समिति द्वारा पौधारोपण किया गया है जिसको लेकर बाकायदा पौधों की देखभाल करने का भी संकल्प लिया गया है और अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने और पर्यावरण को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top