हरिद्वार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार स्थित फेरुपुर डिग्री कॉलेज में शनिवार को हरेला पर्व मनाते हुए कॉलेज के परिसर में विभिन्न प्रजाति के 110 पेड़ लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि वृक्ष से जल, जल से जीवन होता है। वृक्षों से ऑक्सीजन मिलती है, जिस कारण हम जिंदा रह पाते हैं। उन्होंने महाविद्यालय के वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सभी विद्यालयों को करने चाहिए।
वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने वृक्षारोपण व हरेला पर्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी अध्यापक व छात्रों से पौधरोपण करने की अपील की।
कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष बालेश भार्गव और कॉलेज निदेशक जगपाल सैनी ने कहा कि जहां देश के लिए विकास जरूरी है, वहीं मनुष्य जीवन के लिए पेड़ और जल जरूरी है। समय आ गया है कि हमें पेड़ और जल दोनों को संरक्षित करना है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह