Haryana

हिसार : गुरु रविदास जयंती पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

महाबीर कॉलोनी में पौधारोपण करते क्षेत्रवासी।

नागरिकों ने पौधे लगाने के साथ देखभाल की ली शपथ

हिसार, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । रविदास जयंती के उपलक्षय में महावीर कॉलोनी पार्षद

भूप सिंह रोहिल्ला के नेतृत्व मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम

में कपिल सैनी ने प्रमुख भूमिका निभाई।

इस अवसर पर कपिल सैनी ने बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थितजनों को

पर्यावरण संरक्षण की महत्ता बताते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने

की शपथ दिलवाई। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को अपने आसपास हरियाली

बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ

और हरित पर्यावरण मिल सके। इस पहल ने स्थानीय लोगों को प्रकृति से जुड़ने और उसकी रक्षा

करने के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोग उत्साहपूर्वक पेड़

लगाने में शामिल हुए और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। इस पहल ने महावीर

कालोनी के निवासियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा की और सभी ने मिलकर एक स्थाई

और हरित वातावरण बनाने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम एक सकारात्मक कदम साबित हुआ, जो

आने वाले दिनों में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस

मौके पर समाजसेवी रविंदर सैनी, कपिल सैनी, रवि सैनी, राजेश सैनी, सागर सैनी, संजय सैनी

व समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top