Uttar Pradesh

भविष्य की पीढ़ियों काे संरक्षित करने के लिए पौधरोपण जरुरी : डॉ.अनिल यादव

पौधरोपण से भविष्य की पीढ़ियों का ग्रह संरक्षित व महत्व को उजागर करने का प्रयास

कानपुर, 22अप्रैल (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्थायी प्रथाओं में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से विश्व पृथ्वी दिवस समारोह के अवसर पर सीएसजेएमआईएफ गार्डन में पौधारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार यादव और वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी ने किया। यह जानकारी मंगलवार को सीएसजेएमआईएफ के इनक्यूबेशन मैनेजर अनिल कुमार त्रिपाठी ने दी।

रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार यादव ने बताया कि प्रभावशाली गतिविधियों की एक श्रृंखला के माध्यम से, इस कार्यक्रम ने भविष्य की पीढ़ियों के लिए हमारे ग्रह को संरक्षित करने के महत्व को उजागर करने का प्रयास किया। हमने इन सम्मानित अतिथियों के साथ छोटे-छोटे पौधे लगाकर इस गतिविधि का आयोजन किया। वृक्षारोपण को सबसे आकर्षक, पर्यावरण के अनुकूल गतिविधि माना जाता है। जो लोगों को पृथ्वी पर रहने के लिए एक बेहतर स्थान बनाने में भाग लेने की अनुमति देता है।

कार्यक्रम में सीएसजेएमआईएफ के इनक्यूबेशन मैनेजर अनिल कुमार त्रिपाठी, इनोवेशन ऑफिसर शैलेंद्र यादव, जसवंत यादव और पूरी सीएसजेएमआईएफ टीम ने अतिथियों का स्वागत किया और गतिविधि में भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top