Jharkhand

गांव में चले योजना और ग्रामीणों को मिले सुविधा : डीडीसी

डीडीसी का स्वागत करते अधिकारी
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल लोग
बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हर गांव में योजना लागू हो और ग्रामीणों को इसकी सुविधा मिले, पंचायती राज का यही उद्देश्य है। यह बातें गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डीडीसी रोबिन टोप्पो ने कही। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित ब्लॉक बी सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम पंचायती राज विभाग की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष रीता देवी, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह, जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो का पौधा देकर स्वागत किया गया। डीडीसी रोबिन टोप्पो की ओर से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ क्रियान्वयन को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई। साथ ही पंचायती राज व्यवस्था के सफल संचालन में उपस्थित सभी को अपना योगदान देने अपील की गई।

कार्यक्रम के दौरान डीपीओ निशा कुमारी सिंह ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस और इसे मनाए जाने के उद्देश्यों के संबंध में सभी को जानकारी दी गई। मौके पर प्रदान एनजीओ के प्रतिनिधि के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से रामगढ़ जिले में पंचायती राज व्यवस्था के तहत हो रहे हैं कार्यों, पंचायत में संचालित योजनाओं, ग्रामीण को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई।

मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह के जरिये कहा गया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां शासन की जड़ें जन-जन तक पहुंचाने के लिए पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया है। गांवों के विकास और ग्रामीण जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रणाली है। इसी व्यवस्था की महत्ता और इसके योगदान को सम्मान देने के लिए प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त की ओर से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी को जागरूकता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मौके पर जिला परियोजना पदाधिकारी जिला पंचायती राज कार्यालय चंचल लिंडा, डीपीएम जेएसएलपीएस रिता सिंह, गुणवत्ता प्रबंधक पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मास्टर ट्रेनर संजय कुमार पांडे के साथ-साथ रामगढ़ जिला अंतर्गत कार्यरत विभिन्न सीएसओ के सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top