WORLD

सिंगापुर से चीन जा रहा विमान हवा में लहराया, सात घायल

यही है वह विमान बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर। फोटो-इंटरनेट मीडिया

सिंगापुर सिटी, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिंगापुर से चीन के ग्वांगझाऊ जा रहा स्कूट कंपनी का विमान (बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर) तकनीकी खराबी के कारण बीच हवा में 20,000 फीट की ऊंचाई पर लहराने लगा। इस दौरान सात सवार घायल हो गए।

सिंगापुर के समाचार पत्र द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार घायलों में से एक यात्री को अस्पताल पहुंचाया गया है। विमानन कंपनी स्कूट ने कहा कि शुक्रवार सुबह जब विमान ग्वांगझाऊ के पास पहुंचा तो उसमें कुछ खराबी आ गई। बोइंग 787-9 स्थानीय समयानुसार सुबह 9ः10 बजे अपने गंतव्य पर उतरा। इसने तड़के लगभग 5ः45 बजे सिंगापुर से उड़ान भरी थी।

स्कूट ने कहा है कि विमान के ग्वांगझाऊ पहुंचने पर पता चला कि चार यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को चोट आई है। इनमें से एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कंपनी ने बयान में यह नहीं बताया कि विमान में कुल कितने लोग सवार थे।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top