HimachalPradesh

अंद्रेटा में कला-शिल्प के संरक्षण को केंद्र स्थापित करने का प्लान : उपायुक्त

धर्मशाला, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि अंद्रेटा में कला और शिल्प के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी इस के लिए पर्यटन विभा ग तथा उपमंडल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में अंद्रेटा को कला, शिल्प के क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि अंद्रेटा एक ऐतिहासिक स्थल है तथा यहां प्रति वर्ष हजारों कला प्रेमी भ्रमण के लिए आते हैं इससे पर्यटन को भी बल मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि अंद्रेटा में पर्यटन सूचना केंद्र भी स्थापित किया था लेकिन अब इसी जगह पर सरकार के पास करीब दस कनाल की जमीन उपलब्ध है तथा इसी जमीन पर कला एवं शिल्प प्रशिक्षण केंद्र जैसी गतिविधियां आरंभ करने पर विचार किया जा रहा है।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि पर्यटन विभाग, उपमंडल प्रशासन तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अंद्रेटा में संयुक्त तौर पर विजिट करने तथा पुराने भवनों की मरम्मत का प्राकल्लन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही कला और शिल्प को बढ़ावा देने के दृष्टिगत सभी संभावनाओं की रिपोर्ट भी देने के लिए कहा गया है ताकि पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके। यहां पर कला, शिल्प का प्रशिक्षण लेने के लिए देश भर से लोग आ सकें इसके साथ ही कला, शिल्प के उत्पादों को खरीद भी सकें।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top