HimachalPradesh

प्रतिभाशाली बेटियों के घर जाकर लगाईं उनके नाम की पट्टिकाएं

प्रज्ञा सोनी पुत्री विजय सोनी के घर जाकर उनके नाम की पट्टिका लगाते बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग तथा नगर परिषद नादौन के अध्यक्ष शम्मी सोनी

हमीरपुर, 07 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नादौन ने प्रतिभाशाली बेटियों को सम्मानित करने तथा उनके माध्यम से अन्य लड़कियों को भी प्रेरित करने के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ के तहत इन प्रतिभाशाली बेटियों के घर जाकर उनके नाम की पट्टिकाएं लगाने का अभियान शुरू किया है।

इसी अभियान के तहत शुक्रवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग और नगर परिषद नादौन के अध्यक्ष शम्मी सोनी ने नादौन शहर की प्रतिभाशाली बेटी प्रज्ञा सोनी पुत्री विजय सोनी और ग्राम पंचायत कोहला की नेहा पुत्री संजय कुमार के नाम की पट्टिकाएं उनके घर जाकर लगाईं।

बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एक बेटी के नाम की पट्टिका उसके घर जाकर लगाई जा रही है, ताकि इन बेटियों को प्रोत्साहित किया जा सके तथा अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी ने भी इन बेटियों तथा इनके अभिभावकों को बधाई दी और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षक सीमा देवी, संजय कुमार, लड़कियों के अभिभावक तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top