Haryana

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विवि  के चार विद्यार्थियों का डालमिया समूह में प्लेसमेंट

प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कंपनी के अधिकारियों को सम्मानित करते गुजवि के अधिकारी।

कुलपति व कुलसचिव ने दी चयनित विद्यार्थियों को बधाईहिसार, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से आरपी डालमिया समूह के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई एवं कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि गुजविप्रौवि अपने अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों और बुनियादी ढांचे के माध्यम से कुशल और उद्योग-तैयार कार्यबल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान महाप्रबंधक जतिन डालमिया ने महिलाओं के एथनिक और फैशन परिधान उद्योग में आरपी डालमिया समूह के नेतृत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बाजार के रुझानों से आगे रहने के लिए डेटा-संचालित रणनीतियों का लाभ उठाते हुए पारंपरिक और आधुनिक कपड़ों की विविध रेंज पेश करने के लिए कंपनी के समर्पण पर जोर दिया।प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के 26 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस ड्राइव में प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद एचआर साक्षात्कार का आयोजन किया गया। उन्होंने प्लेसमेंट प्रक्रिया के आयोजन के लिए महाप्रबंधक जतिन डालमिया के प्रति आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के लिए तैयार करने में निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. कोमल ढांडा के प्रयासों की भी सराहना की।सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों एमबीए जनरल के इशांत, एमबीए फाइनेंस की दीपाक्षी, एमबीए मार्केटिंग के विकास और एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के नितेश कुमार ने चयन प्रक्रिया के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करके सफलता हासिल की। उन्होंने प्लेसमेंट ड्राइव के सुचारू संचालन के लिए एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस के रवि के प्रयासों की भी सराहना की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top