Uttrakhand

देश की प्रतिष्ठित कंपनियाें में गुरुकुल के 29 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

प्लेसमेंट के अवसर पर

हरिद्वार, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश की प्रतिष्ठित कंपनियाें मैक्सक्योर न्यूट्रावेदिक्स लिमिटेड (हरिद्वार), प्योर एंड क्योर हेल्थ केयर (हरिद्वार), कौरोहेल्थ (नोएडा) एवं ऐस्मे कंस्यूमर (हरिद्वार) कंपनी ने समविश्वविद्यालय के बीटेक, बीफार्मा, एमएससी के छात्रों को चयनित करने के लिए कैम्पस ड्राइव किया। प्लेसमेंट संबंधी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात कंपनियाें ने 29 छात्रों का चयन किया।

गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) के इंचार्ज सीएओसी एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. राहुल भारद्वाज ने बताया कि प्लेसमेंट में मैक्सक्योर न्यूट्रावेदिक्स लिमिटेड (हरिद्वार) कंपनी ने बीफार्मा के तीन छात्राें तथा प्योर एंड क्योर हेल्थ केयर (हरिद्वार) कंपनी ने बीफार्मा के 18 छात्राें, कौरोहेल्थ (नोएडा) कंपनी ने एमएससी की सात छात्राओं व ऐस्मे कंस्यूमर (हरिद्वार) कंपनी ने एक छात्र ऋषभ वशिष्ट का चयन किया है। छात्रों के चयन पर समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हेमलता, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो. देवेंद्र गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एलपी पुरोहित, संयुक्त कुल सचिव देवेंद्र कुमार समेत विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top