धमतरी, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।लगातार आठ सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं प्लेसमेंट कर्मचारियों ने नियमितीकरण व वेतन वृद्धि की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग- प्रक्षेत्र कार्यालय डाकबंगला वार्ड धमतरी के सामने नौ अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि महंगाई के इस दौर में सीमित वेतन में कार्य करना काफी मुश्किल हो गया इसलिए उन सभी का वेतन बढ़ाया जाए।
प्लेसमेंट कर्मचारियों ने कहा कि वे सभी अनियमित कर्मचारी (प्लेंसमेंट) छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल संभाग – प्रक्षेत्र कार्यालय धमतरी में विगत लगभग आठ वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में काल मी सर्विसेस रायपुर के माध्यम से वेतन प्रदाय किया जा रहा है। जिसका अनुबंध दिनांक चार अक्टूबर 2018 को हुआ है, जो आज तक वही अनुबंध के आधार पर वेतन का भुगतान कर रहा है। छह वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। उक्त वेतन में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, जो वर्तमान मंहगाई के समय में बहुत ही कम वेतन है, जिसके कारण हम कर्मचारियों का आर्थिक स्थिति बहुत की खराब है, परिवार चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। इस अवसर पर चैतराम, सतीश साहू, राहुल साहेब, दीपंकर, जीतेंद्र, गिरधर साहू, नोमेश किशन, पुरूषोत्तम सिन्हा, ईश्वर सिन्हा, रेखा मेश्राम, चिंतामणी सहित अन्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा