
बलरामपुर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 19 मार्च को जिलास्तरीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालय में सुबह 10 से 03:30 बजे तक किया जाएगा।
आयोजित प्लेसमेंट कैंप में स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड तथा अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उपस्थित होंगे। प्लेसमेंट कैंप में फिल्ड ऑफिसर के 50 पद, कलेक्शन ऑफिसर के 10, सिक्योरिटी गार्ड के 100, लेडी गार्ड के 10, मार्केटिंग के 18, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 02, कारपेंटर के 14 तथा असिस्टेंट सुपरवाईजर के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। उक्त प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि व समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
