Chhattisgarh

जांजगीर : जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 7 मार्च को

फाइल फोटो

जांजगीर-चांपा, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला रोजगार केन्द्र द्वारा 7 मार्च शुक्रवार को प्रातः 11 बजे 3 बजे तक प्‍लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि, प्‍लेसमेंट शिविर में भारत फाईनेंस इंक्लूजन लिमिटेड, बरपाली चौक गणपति टावर चांपा द्वारा लोन आफिसर के 20 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। लोन आफिसर के लिए 12वीं से स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है एवं कार्यक्षेत्र जांजगीर चांपा, कोरबा, रायगड, अंबिकापुर, बिलासपुर, रायपुर एवं भिलाई रहेगा। लोन आफिसर के लिए वेतनमान 12500 रुपये से 35000 रुपये निर्धारित की गई है। प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर कैंप में भाग ले सकेंगे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top